कोरबा-पाली। मैं सिर्फ चुनावी राजनीति के लिए नहीं, बल्कि जनता की सेवा के लिए जिला पंचायत सदस्य बनना चाहती हूँ। मेरा लक्ष्य क्षेत्र को विकास के नया आयाम देना है। जनता से अपील है कि इस चुनाव में आशीर्वाद देकर अपने क्षेत्र के उज्जवल भविष्य की नींव रखने में सहयोगी बनें।
यह कहना है जिला पंचायत चुनाव में क्षेत्र क्रमांक 8 से भाजपा समर्थित प्रत्याशी माया रुपेश कंवर का।त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत ग्रामीण सरकार में काबिज होने के लिए जोर आजमाइश जारी है। इसी कड़ी में जिला पंचायत का सदस्य बनने के लिए समर्थित/घोषित प्रत्याशियों द्वारा जोर-शोर अपने पक्ष में माहौल बनाया जा रहा है। क्षेत्र क्रमांक 08 से जिला पंचायत सदस्य पद के लिए भाजपा समर्थित प्रत्याशी श्रीमती माया रुपेश कंवर को जनसंपर्क अभियान के दौरान क्षेत्र की जनता और कार्यकर्ताओं का जबरदस्त समर्थन मिल रहा है। माया रुपेश कंवर लगातार गांव-गांव और मोहल्लों में पहुंचकर जनता से संवाद कर रही हैं। वे लोगों की समस्याओं को जानने के बाद समाधान का भरोसा दे रही हैं।
उनका कहना है कि क्षेत्र की मूलभूत समस्या रोजगार मूलक कार्य, सड़क, पानी, बिजली, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं को प्राथमिकता के आधार पर हल किया जाएगा। मूल रूप से गांवों के बुनियादी विकास को तज्जवो दी जा जाएगी।

माया रूपेश कंवर ने कहा है कि जनता के आशीर्वाद और समर्थन से जीत के बाद वे क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए पूरी निष्ठा से कार्य करेंगी। जनता भी माया रुपेश कंवर को अपने सुख-दु:ख का साथी मानते हुए उन्हें समर्थन दे रही है। लोग उन्हें क्षेत्र के विकास और बदलाव के लिए एक उपयुक्त नेता के रूप में देख रहे हैं। क्षेत्र क्रमांक- 08 के उनके कार्यकर्ता भी पूरे उत्साह के साथ माया रुपेश कंवर के समर्थन में जुटे हुए हैं।
0 वोटों का समीकरण,प्रतिद्वंदियों को कड़ी टक्कर
बताते चलें कि इस क्षेत्र में मतदाताओं की संख्या लगभग 46000 है जिसमें जातिगत वोट कँवर समाज का 8-9 हजार के करीब है। इनके निकटतम प्रतिद्वंदी में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से जाम बाई श्याम हैं जिनका निवास क्षेत्र क्रमांक 9 में आता है। अन्य प्रतिद्वंदी में ग्राम चैतमा निवासी धनेश्वरी सिंद्राम हैं। माया इन सबको कड़ी टक्कर दे रही हैं।