कोरबा। “चरैवेति-चरैवेति — यही तो मंत्र है अपना, नहीं रुकना, नहीं थकना, सतत चलते रहना।” इसी भाव के साथ समाज सेवा के क्षेत्र में निरंतर सक्रिय कोरबा निवासी साकेत शर्मा को 10 दिसंबर ह्यूमन राइट्स डे के अवसर पर एक बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है।
भारत की राजधानी नई दिल्ली स्थित लोधी रोड ऑडिटोरियम में आयोजित सम्मान समारोह में ऑल इंडिया काउंसिल ऑफ ह्यूमन राइट्स द्वारा उन्हें Global Humanitarian Excellence Award से सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें राष्ट्र और समाज के प्रति उनके सतत योगदान, कर्तव्यनिष्ठा और मानवीय सेवा कार्यों को देखते हुए प्रदान किया गया।

इस अवसर पर साकेत शर्मा ने इसे अपने जीवन की अत्यंत महत्वपूर्ण उपलब्धि बताते हुए कहा कि यह सम्मान केवल उनका व्यक्तिगत नहीं, बल्कि उन सभी सहयोगियों, साथियों और वरिष्ठजनों का है, जिनके मार्गदर्शन और सहयोग से वे समाज सेवा के पथ पर निरंतर आगे बढ़ सके। उन्होंने ऑल इंडिया काउंसिल ऑफ ह्यूमन राइट्स के संस्थापक एवं समस्त सदस्यों के प्रति भी हार्दिक आभार व्यक्त किया और विश्वास जताया कि भविष्य में भी वे मानवाधिकारों और समाजहित के कार्यों में पूरे समर्पण के साथ कार्य करते रहेंगे। यह सम्मान न केवल कोरबा जिले बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ के लिए गर्व का विषय है।



