कोरबा, कोरबी चोटिया। जिला पंचायत कोरबा अंतर्गत विकास खंड पोड़ी उपरोड़ा के अधिन गाम पंचायत बुडापारा सरपंच पद में भारी मतों से युवराज सिंह सोरठे, विजयी हुए और अपने समर्थकों और क्षेत्र की जनता का आभार जताया है, चुनाव में जीत के बाद उन्होंने ने कहा कि यह जीत जनता की है और वे पुरी निष्ठा से अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे,
युवराज सिंह सोरठे,न केवल राजनीति में बल्कि सामाजिक कार्यों में भी सक्रिय रहते हैं, हमेशा लोगों की मदद के लिए आगे रहते हैं, और धार्मिक आयोजनों सहित विभिन्न सामाजिक गतिविधियों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं, जनता के बीच उनकी मजबूत पकड़ और सेवा भाव ने उन्हें यह जीत दिलाई है,
उन्होंने ने क्षेत्र की समस्यायों के समाधान को प्राथमिकता देने का संकल्प लिया है सर्वप्रथम ग्राम पंचायत बुडापारा के पुराने मोहल्ले के सी सी रोड, सड़क का निर्माण का वादा किया है,उनका मुख्य फोकस सड़क,जल आपूर्ति, स्वास्थ्य, और शिक्षा, जैसे बुनियादी विकास कार्यों पर रहेगा, उनकी जीत के बाद समर्थकों में उत्साह का माहौल देखा गया जो भरोसा उन पर जताया है,
वे उसे कभी टूटने नहीं देंगे और पुरी इमानदारी से अपने कार्यों को अंजाम देंगे,अब देखना होगा कि अपने कार्यकाल में वे किन किन योजनाओं को प्राथमिकता देते हैं और जनता की अपेक्षाओं पर कितना खरा उतरते हैं!
ग्राम पंचायत बुडापारा में भारी मतों विजयी हुए सरपंच प्रत्याशी युवराज सिंह सोरठे, ग्रामीणों का जताया आभार
