कोरबा। पोड़ी-उपरोड़ा विकासखंड के ग्राम पंचायत मोरगा की नवनिर्वाचित महिला सरपंच खिलेश्वरी कंवर ने अपने चुनाव घोषणा पत्र के प्रमुख दो बिंदुओं की पूर्ति पर अमल करना शुरू कर दिया है।
उन्होंने परिवार को युवक-युवती की शादी में 5 हजार रुपये नगद और 100 किलो चावल तथा छट्ठी, दशगात्र कार्यक्रम में 2000 रुपये देने की भी घोषणा की है।

इनके पति अनिल तंवर भी इस कार्य में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।

दूसरी तरफ इस तरह नगद सहायता राशि बांटे जाने को लेकर चर्चा हो रही है कि इस तरह से सहायता राशि वे कब तक और किस माध्यम से वितरण करते रहेंगे? उक्त राशि के वितरण में क्या वे आगे चलकर पंचायत के मद का उपयोग करेंगे या फिर व्यक्तिगत तौर पर ही अपने पास से धनराशि उपलब्ध कराते रहेंगे ? बता दें कि पंचायत विकास के लिए शासन द्वारा दी जाने वाली राशि में से या विभिन्न मदों की किसी भी राशि में यह प्रावधान नहीं है कि इस तरह अपने घोषणा को पूर्ण करने के लिए शासन की राशि वितरण करें। कुल मिलकर पूरे 5 वर्षों तक सरपंच को अपने निजी धनराशि को वितरण करना होगा, पंचायत की राशि नहीं।
