कोरबा। मुकुटधर साहित्य समिति कोरबा से संबद्ध मुकुटधर संगीत प्रकोष्ठ द्वारा अपनी स्थापना के दूसरे कार्यक्रम के रूप में 27 जुलाई को पं. मुकुटधर पाण्डेय साहित्य भवन कोरबा में रिमझिम सावन पर आधारित थीम सावन आया झूम के…. का आयोजन किया गया ।
इस अवसर पर कोरबा जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आये संगीतकारों ने कॅराके सांग पर अपने – अपने एकल व युगल गीतों की प्रस्तुति देकर रसिक स्रोताओं को भावविभोर कर दिया। इस कार्यक्रम के संरक्षक यूनुस दानियालपुरी ने सभी कलाकारों को शुभकामनाएं प्रेषित की वहीं संरक्षक दिलीप अग्रवाल ने कोरबा जिले के संगीतकारों जोड़ने की बात कही एवं संरक्षक डॉ. कृष्ण कुमार चन्द्रा ने इस आयोजन के आयोजकों के मेहनत और जिजिविषा को रेखांकित किया ।

प्रकोष्ठ के संयोजक श्रीमती अर्चना साहू, सहसंयोजक हरजीत सिंह राजपाल एवं सत्या जायसवाल ने बहुत ही करीने से इस कार्यक्रम की परिकल्पना की थी जिसका प्रभाव मंच पर परिलक्षित हो रहा था। गीतों की प्रस्तुति देने वालों में भरत साहू, भानू प्रसाद, श्रीमती भारती चौरसिया, श्रीमती समीपा शाहा, जयनारायण राठौर झूमरू, घासीराम साहू, अदिति गर्ग, आलोक शर्मा, सूरज महंत एवं श्रीमती दास, सुश्री अपूर्वा, डॉ. कृष्ण कुमार चन्द्रा, श्रीमती अर्चना साहू, हरजीत सिंह राजपाल सहित सत्या जायसवाल ने प्रस्तुति देते हुए कार्यक्रम का सरस व सफल संचालन किया। इस कार्यक्रम में श्रीमती पुष्पा बंसल, रिया बंसल, यामिनी सोनी , दुर्गा श्रीवास, श्रीमती अनसूइया श्रीवास सहित सियान सदन के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन आभार प्रदर्शन के साथ हुआ।