जीपीएम। जिले में जबलपुर से अमरकंटक, केंवची होते हुए रतनपुर-बिलासपुर जाने वाले नेशनल हाइवे 45 के निर्माण कार्य में ठेका कंपनी की लापरवाही सामने आई है। निर्माणाधीन सड़क कई जगहों पर धंस गई है, जिसके कारण बारिश का पानी सड़कों पर भर रहा है और लंबा जाम लग रहा है। इस बीच, मझवानी गांव के पास एक निर्माणाधीन पुलिया पर कोयले से लदा ट्रेलर पानी के तेज बहाव में बह गया।
घटना केंवची से रतनपुर मुख्य मार्ग पर मझवानी गांव के पास की है, जहां निर्माणाधीन पुलिया पर तेज बहाव में पानी बह रहा था। बिलासपुर की ओर से आ रहा कोयले से भरा एक ट्रेलर चालक ने लापरवाही बरतते हुए पानी से भरी पुलिया को पार करने की कोशिश की। तेज बहाव के कारण चालक ट्रेलर को संभाल नहीं पाया और पूरा ट्रेलर पानी में समा गया।
इस घटना का वीडियो एक बस के सहायक ने अपने मोबाइल से रिकॉर्ड किया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जेसीबी की मदद से चालक को सुरक्षित निकाला गया, लेकिन यह हादसा निर्माण कार्य की गुणवत्ता और सुरक्षा उपायों पर सवाल उठाता है।
