कोरबा। वरिष्ठ पत्रकार और लेखक स्व. सुरेश रोहरा की स्मृति में रविवार को अधिवक्ता श्यामल मालिक के पुराना बस स्टैंड स्थित कार्यालय में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कोरबा के साहित्य, पत्रकारिता और समाजसेवा जगत से जुड़े कई प्रमुख लोग उपस्थित रहे और स्व. रोहरा को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
सभा में वरिष्ठ पत्रकारों और संपादकों ने सुरेश रोहरा को एक जुझारू और दृढ़ संकल्पी व्यक्तित्व का धनी बताया। वक्ताओं ने कहा कि स्व. रोहरा किसी भी विषय पर बेझिझक और प्रभावी ढंग से लेखन करते थे। कवि और साहित्यकार मोहम्मद यूनुस ने उन्हें निष्पक्ष और गांधीवादी विचारधारा का समर्थक बताया।
समाजसेवी केदारनाथ अग्रवाल ने कहा कि उनका असमय निधन साहित्यिक जगत की बड़ी क्षति है। पत्रकार सनंद दास दीवान ने स्व. रोहरा को अपना दु:ख-दर्द का साथी बताते हुए कहा कि वे एक उपन्यासकार के साथ-साथ एक संवेदनशील लेखक भी थे। उन्होंने बताया कि लेखन के कई अभियानों में वे दोनों साथ-साथ देशभर में भ्रमण करते रहे।
प्रगतिशील लेखक संघ के संरक्षक शिव शंकर अग्रवाल ने कहा कि जब से स्व. रोहरा ने संघ की ज़िम्मेदारी संभाली, तब से उन्होंने कई रचनात्मक कार्यक्रमों का सफल आयोजन किया। लेखकों और साहित्य से जुड़े लोगों के प्रति उनके मन में विशेष सम्मान था।
संवेदनशील लेखक थे पत्रकार स्व.रोहरा,दी गई श्रद्धांजलि
