0 पीड़ित महिला ने तानाखार विधायक से लगाई न्याय की गुहार
कोरबा- पाली। एक आदिवासी महिला प्रभावशाली व्यक्ति के कारण मानसिक प्रताड़ना का शिकार हो रही है। न्याय पाने दर- दर की ठोकरे खाने मजबूर आदिवासी महिला ने विधायक प्रतिनिधि कुलदीप मरकाम को ज्ञापन सौंप कर अपनी आपबीती बया करते हुए न्याय की गुहार लगाई है।
पाली-तानाखार विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पोड़ी के आश्रित मोहल्ला मड़वामहुआ में निवासरत महेतरीन बाई, पति तुल सिंह, जाति गोंड,ने बताया कि उसे पोड़ी के शिवदुलारी साहू और लुकेश साहू उर्फ पिन्दू द्वारा लगातार परेशान किया जा रहा है और जातिगत गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दी जा रही है। पीड़िता ने कहा मेरे खेत के पास नदी में ग्राम पंचायत पोंड़ी के द्वारा शासन से राशि स्वीकृत कराकर नदी के एक छोर पर रिटर्निंगवाल (अहाता) बनाया गया है, जिसे शिवदुलारी साहू ने अपने पद के प्रभाव से बनवाया है। इससे मेरे खेत की फसल को नुकसान हो रहा है। इससे मेरे परिवार को आर्थिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। शिवदुलारी साहू ने लगभग 20 एकड़ शासकीय भूमि को बेजा कब्जा किया है और लगभग 12 एकड़ शासकीय भूमि का पट्टा अपने परिवार के व्यक्तियों के नाम पर बनवाया है, जो फर्जी ढंग से बनवाया गया है। उक्त जमीन पर शिवदुलारी के द्वारा बाउंड्रीवॉल बनाया गया है जिसके कारण पीड़िता के खेत में पानी, मिट्टी और रेत भर जाने से उसकी पूरी फसल पिछले साल भी बर्बाद हो गई थी और इस साल भी खेत खराब है। जब इस संबंध में आपत्ति जताई, तो शिवदुलारी साहू और लुकेश साहू उर्फ पिन्दू ने मुझे गंदी-गंदी गाली दी और जान से मारने की धमकी दी। उन्होंने कहा कि हम अपने इच्छानुसार अहाता को ऊपर उठाएंगे, तुम कौन होती हो बोलने वाली। पूर्व में भी उन्होंने मेरे साथ मारपीट की थी, जिसके संबंध में मैंने थाना पाली में रिपोर्ट की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई थी। मैं एक आदिवासी महिला हूं और मेरे पति लकवा पीड़ित हैं। मैं अकेली खेत तरफ जाती हूं तो मुझे डर लगता है कि कहीं उक्त व्यक्तियों द्वारा कुछ भी अनहोनी घटना न कर दी जाए। मैं न्याय के लिए आपके शरण में आई हूं और आपसे अनुरोध करती हूं कि मुझे न्याय दिलाने की कृपा करें। मैं आपको यह भी बताना चाहती हूं कि मुझे शासन द्वारा वन अधिकार के तहत पट्टा मिला है, जिस पर मैं खेती करती हूं और मेरे पति को भी पट्टा मिला है। लेकिन शिवदुलारी साहू और लुकेश साहू उर्फ पिन्दू द्वारा मुझे परेशान किया जा रहा है और मेरे खेत की फसल को नुकसान पहुंचाया जा रहा है। विधायक महोदय से प्रार्थना है कि मुझे आदिवासी पीड़ित महिला को न्याय दिलाने की कृपा करें और शिवदुलारी साहू और लुकेश साहू उर्फ पिन्दू के खिलाफ कार्रवाई करें।

