कोरबा। दर्री रोड, कोरबा में ज्योति प्रिंटिंग प्रेस के पीछे निवासरत सुखलाल यादव की धर्मपत्नी श्रीमती रामकुमारी यादव का 62 वर्ष की आयु में दु:खद निधन हो गया। आज 31 जुलाई 2025 को सुबह उन्होंने जिला चिकित्सालय में उपचार के दौरान अंतिम सांस ली। उनके निधन की खबर से परिजनों सहित शुभचिंतकों में शोक की लहर दौड़ पड़ी है। वे अपने पीछे पुत्र दीपक यादव, सन्दीप यादव, प्रदीप यादव, प्रवेश यादव(युवा पत्रकार) व पुत्री का भरा-पूरा परिवार रोता-बिलखता छोड़ गई हैं। उनकी अंतिम यात्रा निवास स्थान से दोपहर 3 बजे प्रारम्भ होगी व पुरानी बस्ती,दुरपा रोड स्थित मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार किया जाएगा।
