महिलाओं ने बढ़-चढ़ कर शिविर में हिस्सा लिया
आवेदनों का शत-प्रतिशत निराकरण
कोरबा,कोरबी-चोटिया । छत्तीसगढ़ शासन द्वारा आयोजित सुशासन तिहार 2025 के तहत 15 मई गुरुवार को शासकीय स्वामी आत्मानंद हायर सेकेंडरी स्कूल सिरमिना के मैदान में समाधान शिविर का भव्य आयोजन किया गया , यह शिविर शासन द्वारा निर्धारित पांच चरणों की प्रक्रिया का अंतिम चरण था, जिसमें ग्रामीणों की समस्याओं का स्थाई समाधान प्रस्तुत किया गया। शिविर का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ पवन सिंह, एवं जनपद पंचायत अध्यक्ष पोड़ी उपरोड़ा, माधुरी देवी तंवर, एवं जनपद उपाध्यक्ष प्रकाशचंद जाखड़, सहित अन्य जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों की उपस्थिति में छत्तीसगढ़ महतारी व महात्मा गांधी के प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित के साथ किया गया।
इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य विद्वान सिंह मरकाम, जनपद सदस्य श्रीमती कमला पैदरो ,सरपंच श्रीमती कैलाशो श्याम, ग्राम पंचायत सिमगा के सरपंच गायत्री आयम, छिदिया सरपंच दिल कुंवर आर्मो दमहामुडा सरपच मटुक लाल,सि नवापारा सरपंच रीता देवी, अटारी सरपंच श्रीमती रुप वती,घोसरा सरपंच श्रीमती शाम बाई बिंझवार,जामकछार सरपंच श्रीमती प्रमिला पुलस्त्य ,मिसीया सरपंच सुरेन्द्र कुमार पुहूप, अमृत ताम्रकार ,सिरमिना मंडल अध्यक्ष रवि मरकाम, राकेश जायसवाल, लक्ष्मी जायसवाल,सहित सरपंच संघ के अध्यक्ष प्रताप सिंह मरावी, के अलावा पोड़ी उपरोड़ा एस डी एम टी आर भारद्वाज, खंड शिक्षाधिकारी प्रीति खैरवार, तथा विभिन्न विभागों के प्रमुख अधिकारी एवं कर्मचारी और बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

शिविर के दौरान सभी विभागों द्वारा अपनी-अपनी योजनाओं की विस्तृत जानकारी ग्रामीणों को दी गई,सिरमिना ,क्लस्टर में प्राप्त कुल 2410 आवेदनों में से मौके पर ही 1642 आवेदन का शत-प्रतिशत निराकरण कर शासन की प्रतिबद्धता को साकार किया गया, इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ पवन सिंह, ने अपने उद्बोधन में कहा कि सुशासन तिहार को जनता और शासन के बीच एक सेतु बताते हुए इस पहल की सराहना की वहीं राजस्व अनुविभागीय अधिकारी तुलाराम भारद्वाज, ने आवेदन निराकरण की प्रक्रिया व पारदर्शिता पर प्रकाश डाला, शिविर में घोसरा, सिमगा, जामकछार,सि नवापारा, अटारी, छिदिया ,दमहामुड , सिरमिना, क्षेत्र के महिला एवं पुरुषों ने बढ़-चढ़ शिविर में हिस्सा लिया,
स्कूली क्षात्रों को शिविर स्थल पर ही 25 से अधिक जाती प्रमाण पत्र वितरण किए गए, 3 हितग्राहियों को जॉब कार्ड का वितरण किया गया, वहीं ग्राम पंचायत अटारी के 5 हितग्राहियों को राशन कार्ड, एवं सिरमिना के जाहिर खान, एवं अनुरोथ पटेल,को आवास की चाबी सौंपी गई, 5 किसानों को के सी सी ऋण मौके पर ही अतिथियों के द्वारा दिया गया, कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित केंद्ई रेंज के वन परिक्षेत्राधिकारी अभिषेक दुबे, चोटिया परियोजनाधिकारी मनोज अग्रवाल, चौकी प्रभारी अफसर हुसैन खान, एवं पोड़ी उपरोड़ा तहसील के तहसीलदार, एवं नायाब तहसीलदार, तथा आसपास के ग्रामीण जन व पंचायत सचिव जन-प्रतिनिधि गंण उपस्थित थे,अंत में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जयप्रकाश डड़सेना, ने समस्त जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, कर्मचारियों, एवं ग्रामीण जनों को सफल आयोजन हेतु आभार व्यक्त किया!