0 कोरबा बन रहा हेल्थ हब, विभिन्न पदों के लिए 25 व 26 जनवरी को इंटरव्यू
कोरबा। जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने की कड़ी में शीघ्र ही 100 बिस्तरों वाला सुविधाओं से युक्त एक नया अस्पताल खुलने जा रहा है। यहां चिकित्सा हेतु सर्व व आधुनिक सुविधाएं एक ही छत के नीचे उपलब्ध होंगी। अस्पताल प्रारम्भ होने से पहले विभिन्न पदों पर रोजगार के अवसर अस्पताल प्रबंधन ने दिए हैं। कुल…. पदों की पूर्ति के।लिए आवेदन मंगाए जाने के साथ ही 25 व 26 जनवरी को इंटरव्यू रखा गया है जिसमें रोजगार के इच्छुक लोग भाग ले सकेंगे।







