कोरबा। जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के प्रदेश संगठन मंत्री सुरेंद्र प्रसाद राठौर (सोनू भैया) ने प्रदेश एवं कोरबा जिलावासियों, श्रम वीरों को अपनी हार्दिक शुभकामनाएं होली के त्योहार पर प्रेषित की है। उन्होंने त्यौहार की बधाई देते हुए कहा है कि सभी प्रेम और भाईचारा से रंगों का यह त्यौहार मनाएं। बुराई की प्रतीक होलीका में सभी तरह के दु:ख, कष्ट, संताप और अवगुणों का दहन हो तथा पर्व की तरह रंग-बिरंगी खुशियां सबके जीवन में ईश्वर प्रदान करें।