कोरबा-पाली जम्मू कश्मीर में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की निर्मम हत्या से गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष तुलेश्वर हीरा सिंह मरकाम विधायक पाली तानाखार ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए इस हमले की कड़ी निंदा की है साथ ही कहा कि यह हमला देश की अखंडता के लिए कायराना हमला है। मानवता के खिलाफ है। गोंडवाना गणतंत्र पार्टी इस हमले की कड़ी निंदा करता है। उन्होंने आगे कहा कि इस आतंकी हमले में मारे गए 26 लोगों के परिवार के प्रति गोंडवाना गणतंत्र पार्टी संवेदना व्यक्त करती है।भगवान इस दुख घड़ी में सहनशक्ति प्रदान करें।