धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में रायपुर से आये तीन लोगों की हत्या की खबर से सनसनी व्याप्त है। ट्रिपल मर्डर में शामिल 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
जानकारी के मुताबिक धमतरी जिला के अर्जुनी थाना क्षेत्र की इस वारदात में सोमवार की रात रायपुर जिले के तीन युवक खाना खाने के लिए अन्नपूर्णा ढाबा,अर्जुनी पहुंचे थे। ढाबे में मौजूद कुछ युवकों में पहले से विवाद हो रहा था। विवाद देखकर रायपुर के तीनों युवक भी हस्तक्षेप करने पहुंच गए। विवाद के बीच बदमाशों ने इन तीनों युवकों पर चाकू से हमला कर दिया और तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में सूरज तांडी, नितिन तांडी निवासी संतोषी नगर, आलोक ठाकुर निवासी सेजबहार शामिल है। पुलिस के मुताबिक आलोक ठेकेदारी का काम करता था और सूरज व नितिन ड्राइवर थे। इस घटना की सूचना पर धमतरी पुलिस मौके पर पहुंची और छह आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। मृतकों।के परिजन घटना की जानकारी मिलने के बाद धमतरी पहुंचे। पोस्टमार्टम उपरांत शव इन्हें सौंपा जाएगा।
3 युवकों की हत्या से दहला धमतरी, रायपुर के थे मृतक, 6 आरोपियों की गिरफ्तारी
