कोरबा। कोरबा शहर के वार्ड 5 देवांगन पारा में इंदिरा नगर दुरपा रोड नदी किनारे के निवासी महादेवा दास का 54 वर्ष की आयु में निधन हो गया। शुक्रवार रात करीब 9 बजे वे सर्वमङ्गला रेलवे पुल से गुजरती मालगाड़ी की चपेट में आ गए और उनका करुणान्त हो गया। उनके साथ हुए घटना की खबर मिलते ही इंदिरा नगर में शोक की लहर दौड़ पड़ी। वे अपने पीछे पत्नी श्रीमती कदम बाई, पुत्र सोनू दास, सागर दास सहित भरा-पूरा परिवार रोता-बिलखता छोड़ गए हैं। उनका अंतिम संस्कार शनिवार को स्थानीय मुक्तिधाम में किया जाएगा।