0 कहा- कुछ अनहोनी होने पर ये लोग होंगे जवाबदार
कोरबा। एसईसीएल की दीपका विस्तार परियोजना प्रभावित ग्राम मलगांव में स्थित पूर्वजों के मकान, घर के देव स्थल एवं अन्य निजी सम्पत्तियों को जेसीबी से ध्वस्त कर व आर्थिक नुकसान पहुंचाने के संबंध में FIR दर्ज कर उचित कानूनी कार्यवाही करने की मांग एक भू विस्थापित संदीप कंवर ने की है।
कलेक्टर व अधिकारियों को दिये गये आवेदन में संदीप कुमार कंवर पिता नरेन्द्र सिंह कंवर ग्राम मलगांव तहसील-दीपका थाना दीपका, जिला-कोरबा ने कहा है कि मेरा एवं मेरे पूरे परिवार का संयुक्त मकान स्थित था जिसे दिनांक 30/04/2025 को तहसीलदार दीपका अमित केरकेट्टा एवं एसईसीएल दीपका के अधिकारी रोशन मेश्राम व केसीसी कंपनी के मुंशी विकास दुबे एवं अन्य अधिकारियों के द्वारा बिना नोटिस एवं बिना सूचना के दुकान, शेड एवं आवासीय घर जिसमें 8 नग शटर, 4 नग दरवाजा स्थित था जिसे बिना मुआवजा के जेसीबी से ध्वस्त कर दिया गया है जो कि एक गंभीर अपराधिक श्रेणी में आता है। पूरे परिवार को आर्थिक क्षति हुई है तथा घर के देव स्थल को तोड़ने से परिवार / आदिवासियों के पूर्वजों से चली आ रही धार्मिक आस्था को ठेस पहुंचाया गया है तथा मानसिक रूप से परिवार परेशान है जिससे कभी भी अप्रिय घटना घट सकता है जिसकी सम्पूर्ण जवाबदारी एसईसीएल दीपका प्रबंधन एवं राज्य शासन के साथ एसईसीएल दीपका के अधिकारी रोशन मेश्राम व केसीसी कंपनी के मुंशी विकास दुबे की होगी।
कलेक्टर,एसडीएम, थाना प्रभारी से निवेदन किया गया है कि उक्त अधिकारियों के ऊपर उचित कानूनी कार्यवाही करें अन्यथा परिवार के द्वारा सामुहिक आत्महत्या करने हेतु बाध्य होंगे जिसकी सम्पूर्ण जवाबदारी एसईसीएल दीपका एवं राज्य शासन की होगी।
