0 अध्यक्ष योगेश जैन और कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश की दूसरी पारी
कोरबा। जिला चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्रीज कोरबा के अध्यक्ष योगेश जैन (पप्पू) अपने अध्यक्षयीय कार्यकाल की दूसरी पारी के लिए शपथ लेने जा रहे हैं। उनके साथ महामंत्री नरेन्द्र अग्रवाल और कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश रामानी भी शपथ लेंगे। रामानी भी लगातार दूसरी बार कोषाध्यक्ष चुने गए हैं।
नव निर्वाचित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह 29 जुलाई, मंगलवार को आयोजित होगा। आशीर्वाद पाइंट, टी.पी. नगर, कोरबा में सायं 4 बजे से होने वाले शपथ समारोह के मुख्य अतिथि केबिनेट मंत्री लखनलाल देवांगन होंगे एवं अध्यक्षता महापौर श्रीमती संजू देवी राजपूत करेंगी। विशिष्ट अतिथि के तौर पर जिला चेम्बर ऑफ के पूर्व् अध्यक्ष राजेन्द्र अग्रवाल (अध्यक्ष 1996 से 1999), मोहन लाल जैन (अध्यक्ष 2004 से 06),मुरलीधर माखीजा (अध्यक्ष 2006 से 08) व 2008 से 2022 तक अध्यक्ष रहे रामसिंह अग्रवाल की उपस्थिति रहेगी। चेम्बर ऑफ़ कॉमर्स के अध्यक्ष योगेश जैन ने नगर व जिला के व्यापारियों को शपथ समारोह में आमंत्रित किया है।