कोरबा-पाली। नगर पंचायत पाली के पी.एम.श्री प्राथमिक शाला पाली में हरसू उल्लास के साथ शाला प्रवेशोत्सव मनाया गया,उत्सव के दौरान सभी नवप्रवेशी बच्चों का तिलक लगाकर मुंह मीठा कराया गया साथ ही पुस्तकों का वितरण भी उपस्थित अतिथियों द्वारा किया गया,एवं कार्यक्रम के बाद नेवता भोज का भी आयोजन किया गया, इस दौरान नपं अध्यक्ष अजय जायसवाल ने सभी नवप्रवेशी बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना ही साथ ही उन्होंने बताया कि इसी विद्यालय से उन्होंने भी शिक्षा अध्ययन किया था और अच्छे शिक्षा के कारण ही आज नगर में अध्यक्ष जैसे महत्वपूर्ण दायित्व को निभा रहे है। इस आयोजन में नपं उपाध्यक्ष लखन प्रजापति,भाजपा मंडल अध्यक्ष एवं वार्ड पार्षद चंद्रशेखर पटेल,शिक्षा एवं महिला बाल विकास विभाग सभापति एवं पार्षद श्री मति ज्योति उईके,खाद्य नागरिक आपूर्ति स्वास्थ्य एवं चिकित्सा विभाग सभापति एवं पार्षद दीप्ति शर्मा,मीडिया प्रभारी दीपक शर्मा,पूर्व पार्षद हरि साहू,विकास खंड शिक्षा अधिकारी श्यामानंद साहू,बीआरसी रामगोपाल जायसवाल,प्राचार्य मनोज सराफ,गौतम शर्मा,सुनील जायसवाल,प्राचार्य कृष्ण कुमार कश्यप,प्रभारी प्राचार्य दीपेंद्र अनुरागी,खुशी कश्यप सहित स्टॉप,अभिभावकगण आदि उपस्थित थे।