कोरबा। कोरबा जिले में स्वतंत्रता दिवस का जिला स्तरीय मुख्य समारोह की तैयारी जोर-शोर से चल रही है। सीएसईबी कोरबा पूर्व के फुटबॉल मैदान में मुख्य कार्यक्रम आयोजित होना है जिसके लिए परेड और रिहर्सल किया जाता रहा। 13 अगस्त को परेड रिहर्सल का निरीक्षण कलेक्टर अजीत बसंत, जिला पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के द्वारा किया गया। उन्होंने परेड वाहन में सवार होकर सलामी गारद का अवलोकन किया।
इस दौरान एक बड़ा घटनाक्रम हो गया जो संभवत: मानवीय चूक का परिणाम है। जिस परेड वाहन में आला अधिकारी खड़े होकर सलामी गारद का निरीक्षण कर रहे थे, उस वाहन में बाएं तरफ तिरंगा झंडा उल्टा लग गया। हालांकि परेड प्रारंभ होने से लेकर अंत तक इस पर किसी की नजर नहीं पड़ी और उल्टे झंडा लगे वाहन में ही पूरे परेड का निरीक्षण मैदान में घूमकर कर लिया गया। यह बात लोगों से होते हुए तस्वीरों के माध्यम से सामने आई है।
हालांकि यह हड़बड़ी में मानवीय चूक कही जा सकती है लेकिन मामला राष्ट्रध्वज तिरंगा का होने के कारण गंभीर चूक है, फिर जिले के आला अधिकारी भी मौजूद थे तो मामला अपने आप बड़ा हो गया। इसके संबंध में रक्षित निरीक्षक अनथ राम से इस चूक की वजह जानने व किसी तरह की कार्रवाई की पुष्टि के लिए संपर्क करने का प्रयास किया गया किंतु उनका शासकीय फोन रिसीव नहीं हुआ। इस दौरान परेड वाहन में प्रशिक्षु आईएएस क्षितिज गुरभेले, रक्षित निरीक्षक अनथ राम पैकरा भी सवार थे।