कोरबा-छुरीकला। कटघोरा ब्लॉक के छुरीकला नगर के समीप पिकनिक स्पॉट के ग्राम झोरा सिरकी में तीन दिनों से जंगली हाथी डेरा डाले हुए हैं। हाथियों के द्वारा खेतों में लगे फसल को चौपट किये जाने से किसानों को भारी नुकसान हुआ है।
वन मंडल कटघोरा अंतर्गत पिकनिक स्पाँट झोरा के समीप ग्राम सिरकी में धान के खेतों मे पहुंच कर उत्पात मचा रहे हैं। जंगली हाथी के गांव में घुसने को लेकर ग्रामीणों मे भय बना हुआ है , बताया जाता है बांगो के जंगल में विचरण करते हुए ग्राम पाथा, हथमार होते सिरकी जंगल पहुंचा है। ग्रामीणों का कहना है कि पांच से छह हाथियों का दल जंगल में देखा गया है।

रात में गांव के आसपास पहुंच कर फसल को चौपट कर रहे हैं। किसानों की मेहनत, लागत सभी चौपट होने से रोजी-रोटी पर संकट मंडराता दिखाई दे रहा है। ग्रामवासी रात भर रतजगा कर हाथी को भगाने के उपाय जान जोखिम में डालकर कर रहे हैं। ग्रामीणों ने मांग की है कि हाथियों के द्वारा किये गये फसल की नुकसानी की भरपाई की जाये।