कोरबा। यातायात पुलिस द्वारा लगातार यातायात नियमों का पालन करने के लिए वाहन मालिकों को समझाइश दिया जा रहा है। इस कड़ी में टीपी नगर स्थित पाल्म मॉल के बाहर खड़ी बेतरतीब दोपहिया, चारपहिया वाहनों पर यातायात पुलिस द्वारा मॉल के संचालक से बात कर नो पार्किंग पर खड़ी वाहनों को हटाने कहा गया।

बाहर में पार्किंग स्थल को घेर कर नो पार्किंग का बोर्ड लगा देने के कारण मॉल में आने वाले लोग अपनी वाहन सड़क तक खड़ी करते हैं।

सुबह से रात तक यही ढर्रा होता है जिससे सड़क पर अवैध कब्जा होकर आम जन को सुगम आवागमन में काफी दिक्कत होती है। हादसे का खतरा बना रहता है और कई बार वाहन टकराने से विवाद भी होते रहे हैं।
चेतावनी दी गई है कि आने वाले समय में यदि यातायात नियमों का पालन नहीं किया तो कार्रवाई होगी व निर्देश भी दिया गया।
0 मवेशियों के गले में रेडियम पट्टी

यातायात ASI मनोज राठौर ने बताया कि पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के दिशा- निर्देश व मार्गदर्शन में यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है।सड़क दुर्घटना को रोकने के लिए भी प्रयासरत है। आवारा मवेशियों के गले में यातायात पुलिस द्वारा भी रेडियम पट्टा बांधा गया है। मनोज राठौर ने बताया कि यातायात पुलिस नियमों का पालन नहीं करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ सख्त की जा रही है। यातायात पुलिस का यह अभियान उनका आगे भी जारी रहेगा।