0 प्रत्याशी प्रतिभा सिंह तंवर को जीत का आशीर्वाद भी दिए
कोरबा। कोयला मजदूर पंचायत (एच एम एस) के केंद्रीय महामंत्री विनय सिंह का गेवरा दीपका क्षेत्र में अल्प प्रवास हुआ। 17 फरवरी को कोयला मजदूर पंचायत (एच एम एस) के केंद्रीय महामंत्री विनय सिंह गेवरा व दीपका क्षेत्र के अपने अल्प प्रवास के दौरान महाप्रबंधक दीपका से मुलाकात किए। उनके साथ उनके सहयोगी केंद्रीय सचिव संजय सिंह उपाध्यक्ष गजेन्द्र सिंह तवर मौजूद थे। इसके पश्चात अपने सहयोगी राय सिंह तवर व श्रीमती प्रतिभा सिंह तवर के निवास स्थान ग्राम रलिया पहुंच कर लोगो से मुलाकात की।

आगामी पंचायत चुनाव में प्रत्याशी श्रीमती प्रतिभा सिंह तवर को जीत का आशिर्वाद दिए। वापस दीपका पहुंचकर अपने संगठन के प्रमुख साथियों से मुलाकात करते हुए मजदूर हित में संगठन की सक्रियता बनाए रखने का निर्देश दिए साथ ही सदस्यता अभियान पर भी जोर दिए। दीपका से परवेज अजीजी,सुरेश कुमार, गेवरा के विमल दास महंत प्रमुख रूपसे उनके साथ उपस्थित रहे। इस आशय की जानकारी कोयला मजदूर पंचायत (एच एम एस) के केंद्रीय उपाध्यक्ष गजेन्द्र सिंह तवर ने पत्र प्रतिनिधियों को दिया
।