कोरबा। गुरुवार को सुबह पूर्व घोषणा अनुसार SECL की गेवरा परियोजना खदान में प्रवेश कर खदान बंद कराने का प्रयास व चर्चा के दौरान CISF जवानों के द्वारा किये गए लाठीचार्ज को लेकर जहां भूविस्थापितों में नाराजगी व्याप्त है वहीं देर रात SECL प्रबन्धन के पीआरओ सनिश चंद्र ने वीडियो और बयान जारी कर CISF और प्रबन्धन का पक्ष रखा है।
गेवरा खदान में हुई घटना का एक वीडियो पीआरओ ने मीडिया को उपलब्ध कराते हुए बताया है कि- इस वीडियो में देखा जा सकता है सीआईएसएफ की टीम लगातार समझाईश का प्रयास कर रही है किंतु वे नहीं मान रहे हैं, तथा सशस्त्र बल से झूमाझटकी की ओर बढ़ रहे हैं।
यह खदान क्षेत्र निषिद्ध क्षेत्र अंतर्गत आता है, जहाँ बगैर अनुमति प्रवेश नहीं किया जा सकता है। पूरे देश में लगभग 300 कोयला खदानें संचालित होती हैं किंतु माइन वर्किंग में पहुँच कर , इस प्रकार से उग्र व्यवहार , वैधानिक रूप से उचित नहीं प्रतीत होता। हम सभी से सहयोग की अपील करते हैं। पीआरओ के मुताबिक आज गेवरा माइन में प्रदर्शनकारियों को सीआईएसएफ द्वारा रोका गया।


