कोरबा। मंगलवार देर रात सर्वमंगला पुल पर हुए हादसे में एक अज्ञात बाइक सवार की दु:खद मौत हो गई। उसे अज्ञात वाहन चालक कुचलकर भाग निकला। कोतवाली पुलिस द्वारा शव को जिलाअस्पताल की मर्च्युरी में शिनाख्त के लिए रखवाया गया था। मृतक की पहचान के साथ ही परिजनों की पतासाजी की जा रही थी। मृतक के पास कोई पहचान सम्बन्धी दस्तावेज नहीं होने की वजह से बाइक के नंबर के माध्यम से पुलिस ने जानकारी जुटाने का प्रयास किया जिसमें पता चला कि बाइक का रजिस्ट्रेशन सलीराम पिता बरातू निवासी ग्राम दमखांचा पटियापाली के नाम से है। चूंकि पटियापाली उरगा थाना क्षेत्र में आता है,ऐसे में उरगा पुलिस द्वारा पटियापाली ग्राम में संपर्क किया गया। शाम को सली राम के परिजन कोतवाली पहुंचे,जहां मृतक की शिनाख्त हुई,मृतक सली राम ही था, जो कि जांजगीर-चाम्पा जिले के नैला में वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने गया था। वापसी में कोरबा के मुड़ापार स्थित अपने सुसराल आ रहा था कि सर्वमंगला पुल पार करते वक्त किसी अज्ञात भारी वाहन ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। उसके सिर के ऊपर से वाहन का पहिया गुजर जाने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई। अज्ञात वाहन चालक की लापरवाही ने दो बच्चों के सिर से पिता का साया छीन लिया। इस दु:खद घटना की जानकारी के बाद परिजनों में का रो-रो कर बुरा हाल है। मृतक की पहचान होने के उपरांत शव को पोस्टमार्टम बाद सुपुर्द करने की कार्रवाई की जा रही है।