0 गांधी चौक में हुआ भण्डारा, भजन-कीर्तन भी हुआ
कोरबा। श्री साईं बाबा सेवा समिति गांधी चौक कोरबा के द्वारा 16 वें स्थापना दिवस पर श्री साईं बाबा की पालकी यात्रा धूमधाम से निकाली गई।
पावर हाउस रोड स्थित श्री शिव-हनुमान मंदिर में विधिवत पूजा-अर्चना और आरती के पश्चात बाबा की पालकी उठाई गई। पालकी के साथ बाबा की चरण पादुका को भी श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ रखा गया था।
साईं बाबा की जीवंत झांकी स्वरूप नगरजनों के लिए आकर्षण,श्रद्धा और भक्ति का केंद्र रही। पालकी यात्रा में बिहारी लाल रजत द्वारा साईं बाबा का जीवंत स्वरूप प्रदर्शित किया गया व संतराम साहू सहयोगी रहे।
रास्ते भर बाबा की पालकी उठाने और चरण पादुका का दर्शन लाभ प्राप्त करने नगरजन उमड़ते रहे।
जगह-जगह साई बाबा की आरती उतारी जाती रही। महिला व पुरूष कर्मा नर्तक दल, बैंड-बाजा और डीजे धमाल की धुन पर महिलाओं से लेकर बच्चे और युवा झूमते-नाचते बाबा के जयकारे लगाते हुए पालकी यात्रा में शामिल हुए।
शिव मंदिर से प्रारम्भ पालकी यात्रा उषा कॉम्पलेक्स रेलवे क्रॉसिंग, अग्रसेन चौक, पुराना शहर होते हुए सप्तदेव मंदिर तक पहुंची। वहां से वापस लौट कर रानी रोड, पुरानी बस्ती होते हुए निकली पालकी यात्रा का स्वागत बस्तीवासियों ने अपने घरों के दरवाजे पर दीप जलाकर और आरती उतारकर किया।
यात्रा के दौरान व्यवस्था बनाने के लिए पुलिस व यातायात के जवान सहयोग किये। नगर के श्रद्धालुजनों ने भी प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष सहयोग इस आयोजन को सफल बनाने में दिया है। समिति ने सभी सहयोगकर्ताओं के प्रति आभार व्यक्त किया है।
0 साईं के भण्डारा में उमड़े नगरजन, भजनों से गूंजा गांधी चौक
14 जनवरी को मकर संक्रांति के अवसर पर गांधी चौक परिसर में भोग भंडारा का आयोजन किया गया। भंडारा में प्रसाद ग्रहण करने के लिए बड़ी संख्या में नगरजन शाम तक उमड़ते रहे। गांधी चौक प्रांगण में साईं बाबा और चरण पादुका तथा हनुमान जी की आरती एवं 56 भोग लगाने पश्चात भंडारा प्रारंभ हुआ। यहां बाबा का दर्शन करने श्रद्धालु पहुंचते रहे। दर्शन उपरांत सभी ने भोग प्रसाद ग्रहण किया।
इस अवसर पर महिलाओं की भजन मंडली के द्वारा एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति दी जाती रही। श्री साईं पालकी यात्रा एवं भंडारा को सफल बनाने में बृजेश अग्रवाल, केसर सिंह राजपूत, खुशाल भाई चौहान, ईश्वर सिंह राजपूत, सन्नी सिंह राजपूत, रूद्र प्रताप सिंह राजपूत, प्रकाश अग्रवाल, कृष्णा कुर्रे, अमोल सागर, पंकज सोनी, सतीश बेला, आकाश सिंह, सत्यम आनंद, महेश देवांगन, अंकित आदिले, अखिल चौहान, आयुष चौहान, सोनू बरेठ, सुनील मांझी, विभूति चौहान उर्फ गोलू, राहुल यादव, प्रीतम, मोहन, शिवम सिंह, मयंक वैष्णव, प्रकाश जायसवाल नान्हे, धनराज सिंह, अमोद सागर, निक्की देवांगन, ब्योम सिंह, सुजान सिंह, राजा, मयंक चौहान आदि सहित युवतियों और महिलाओं का प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष सहयोग रहा।