कोरबा। कटघोरा वन मण्डल के बांकीमोगरा क्षेत्र में एक विशाल काय अजगर का रेस्क्यु बड़ी मशक्कत से हो सका। वह गुस्से में लगातार हमला करता दिखा। प्रोटोकॉल और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उसका खतरनाक रेस्क्यु सफल रहा।
कोरबा जिले में लगातार ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में सांप निकलने की घटना सामने आ रही हैं। जहां लोग सुबह की दिनचर्या के बाद काम में लग जाते हैं तो जिले के वाइल्डलाइफ रेस्क्यु टीम अपनी जिम्मेदारी निभाने के लिए भी कमर कसते हुए दिन की शुरुवात करती है। आज शुक्रवार सुबह 5.30 बांकीमोगरा एसईसीएल हॉस्पिटल के समीप लगभग 9 फीट का विशाल काय अजगर देखने की जानकारी जितेंद्र सारथी को मिली। सारथी ने थोड़ी देर में पहुंचने की बात कही और इसकी जानकारी कटघोरा डीएफओ कुमार निशांत को दिया। उनके निर्देशानुसार कोरबा से बांकी मोगरा क्षेत्र के लिए निकले। जब मौके पर पहुंचे तो पहले लोगों को सुरक्षित दूरी बनाए रखने की बात कही। अजगर घर के बगल रखे ईट के ढेर में घुस गया था।
आखिरकार लोगों की मदद से पहले कुछ ईटो को हटाया गया फिर जैसे ही अजगर बाहर आया,वह गुस्से में लगातार सारथी के ऊपर हमला करते दिखा पर सारथी ने प्रोटोकॉल और सुरक्षा का विशेष ध्यान रखते हुए, पर्याप्त दूरी बना कर बड़ी सावधानी से अगजर को थैले में रेस्क्यु किया।
लोगों को बताया गया कि यह Indian Rock Python (अजगर) हैं जो जहरीला तो नहीं होता पर अपने शिकार को कुंडली मार कर दम घोट कर मार सकता है इसलिए इनको पकड़ने या छेड़खानी करने की कोशिश न करें। लोगों ने जितेंद्र सारथी का धन्यवाद् ज्ञापित किया फिर अजगर को सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया गया। जितेंद्र सारथी ने बताया हमारी संस्था को लगातार ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों से रेस्क्यु के लिए फोन आ रहे, जिसमें दीपका, गेवरा, कुसमुंडा, हरदी बाज़ार, बांकी मोगरा, पाली, कटघोरा, करतला क्षेत्रों में ज्यादा फोन आ रहे और हम पूरी कोशिश भी कर रहे हैं इन क्षेत्रों तक पहुंचने की।
0 खराब व जाम सड़कें बनती हैं बाधक
सारथी ने कहा कि कुसमुंडा, दीपका और बांकीमोगरा में रोड जाम और रोड खराब होने के कारण हमें इन क्षेत्रों पहुंचने के लिए बहुत समस्या हो रही इसलिए रेस्क्यु टीम ने वहां के जनप्रतिनिधि और शासन से अपील किया है कि रास्ता को ठीक करवाने का कष्ट करें क्योंकि आमजनो की सुरक्षा के लिए हमारी टीम लगातार यहां पहुंच कर लोगों की जान बचाने में लगी हुई है तो खराब रास्ते ठीक हो जाने पर पहुंचने में ज्यादा आसानी होगी।
जितेंद्र सारथी
हेल्प लाइन नंबर
वाइल्डलाइफ रेस्क्यु टीम कोरबा
8817534455, 7999622161