कोरबा। कोरबा जिले के गोपालपुर स्थित केंद्रीय विद्यालय संख्या 4 में कक्षा दूसरी में पढऩे वाले छात्र शौर्य श्रीवास के साथ क्लास टीचर चंचल ने जमकर मारपीट की। स्थिति ऐसी बनी कि छात्र के कान में समस्या हो गई और उसका स्कूल जाना बंद हो गया। उपचार के बाद जब किसी तरह बच्चा स्कूल जाने को तैयार हुआ तो वहां फिर उसके साथ मारपीट की गई।
इस मामले में अब छात्र के पिता संजय श्रीवास और परिजन आर-पार की लड़ाई के मूड में आ गए हैं। चाइल्ड लाइन में शिकायत के बाद बाल कल्याण समिति के पास इस मामले को रखा गया है। संजय श्रीवास्तव ने कहा कि इस शिक्षिका के खिलाफ कठोर कार्रवाई होना चाहिए। संजय ने बताया कि किसी अधिकारी की पुत्री होने के कारण शिक्षिका चंचल की मनमानी काफी बढ़ गई है और वह क्रूर होते जा रही है। बताया गया कि पिछले दिनों शिक्षिका ने अभद्रता की। छात्र ने इसकी शिकायत की तो होमवर्क देने के नाम पर उसे तमाचा जड़ दिया। हमारे पास इस बारे में बच्चे ने शिकायत की। प्राचार्य से कहा गया तो उसने क्लास टीचर का मामला बताकर किनारा कर लिया। इसकी जानकारी जब शिक्षिका के पास पहुंची तो उसने फिर से मारपीट की। इस घटना में शौर्य के कान में चोट आई है और उसके मन पर इसका काफी विपरित प्रभाव पड़ा है। श्रीवास परिवार ने चाइल्ड लाइन के साथ बाल कल्याण समिति को मामले से अवगत कराया। संजय का कहना है कि शिक्षिका चाहे जिस परिवार से आती हो, वह किसी भी बच्चे के साथ इस तरह का कृत्य नहीं कर सकती। हम उच्च अधिकारियों तक बात पहुंचाएंगे।


