0 प्रदेश अध्यक्ष, संभागीय अध्यक्ष सहित 6 पटवारी शामिल
जांजगीर-चाम्पा। जिला पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पांडेय के द्वारा अवैध गतिविधियों पर कार्यवाही के सख्त निर्देश की कड़ी में थाना जांजगीर पुलिस की टीम ने थाना प्रभारी निरीक्षक मणीकांत पाण्डेय के मार्गदर्शन व एसआई भवानी सिंह चौहान के नेतृत्व में रमन नगर के पीछे दबिश दी। दर्ज FIR के मुताबिक यहाँ रवि राठौर के घर के पास स्ट्रीट लाईट के नीचे कुछ लोग रूपये-पैसे का हार-जीत का दांव लगाकर काटपत्ती् नामक जुआ खेल रहे थे। मौके पर जाकर रेड कार्यवाही में कुछ लोग पुलिस को देखकर भाग गये, कुछ लोग जुआ खेलते मिले जिन्हें पकड़ा गया।
- हेमचंद तिवारी पिता के.पी. तिवारी 39 वर्ष सा. पुरानी बस्तीू जांजगीर
- हरिश सिंह पिता रविंद्र सिंह उम्र 28 वर्ष वार्ड 22 भाठापारा जांजगीर
- 3. रवि राठौर पिता स्व. मनोज राठौर 32 वर्ष वार्ड 14 बाजार पारा जांजगीर
- ज्योतिष कुमार पिता गोपाल प्रसाद सूर्यवंशी 44 वर्ष अशोक नगर बिलासपुर थाना सरकंण्डा
- उमेश कुमार पटेल पिता भूपदेव प्रसाद पटेल 45 वर्ष बहतराई थाना सरकंडा जिला बिलासपुर
6. गोविंद कवंर पिता बी. आर. कवंर 50 वर्ष पुराना बस स्टैण्ड के पीछे जांजगीर (कोरबा जिले में पदस्थ)
7. राहुल प्रताप सिंह पिता दिलीप सिंह 39 वर्ष आई बी रेस्ट हाउस के पीछे जांजगीर
8. देवेश अम्बष्ट पिता स्व. मनोज कुमार 30 वर्ष रमन नगर जांजगीर के कब्जे एवं फड़ तथा इनके पास से कुल रकम 40 हजार 200 रूपये एवं 52 पत्ती ताश, प्लास्टिक की चटाई एवं 06 नग मोबाईल फोन, कार क्रमांक CG11BJ 3600, कार क्रमांक CG10AZ 9548, स्कूटी क्रमांक CG11AW 3532 एवं क्रमांक CG10Z 2436 कुल जुमला रकम 20 लाख रूपये को जप्त कर कब्जा में लिया गया । आरोपियों के विरुद्ध धारा 3 (2) छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम के तहत जुर्म दर्ज किया गया है। धारा जमानती होने के कारण सभी को मुचलका पर छोड़ा गया।


