0 पुरानी बस्ती कराटे चौक में हुआ आयोजन,उड़े रंग-गुलाल
कोरबा। होली के अवसर पर पुरानी बस्ती कराटे चौक में मंगलवार 18 मार्च को होली मिलन समारोह का आयोजन कराटे चौक बस्तीवासियों के द्वारा किया गया। वार्ड क्रमांक 5 देवांगन पारा और वार्ड क्रमांक 6 पुरानी बस्ती के मध्य कराटे चौक में आयोजित इस कार्यक्रम में विशेष तौर पर नगर निगम के सभापति एवं वार्ड 6 के पार्षद नूतन सिंह ठाकुर, वार्ड क्रमांक 5 के पार्षद टामेश अग्रवाल उपस्थित रहे।

इन दोनों अतिथियों का आयोजनकर्ताओं एवं बस्ती वासियों द्वारा पुष्पहार पहना कर स्वागत किया गया। इन्हें रंग गुलाल लगाकर होली की बधाईयां दी गई।

इस अवसर पर फाग गीतों का बेहतरीन आयोजन किया गया जिसमें ढोल नगाड़ा और पारंपरिक वाद्य यंत्रों की धुन पर युवाओं ने एक से बढ़कर एक फाग गीतों की प्रस्तुति दी।

फाग गीतों पर बस्तीवासी और अतिथि गण झूमते हुए रंग-गुलाल उड़ाते रहे। सभापति नूतन सिंह और पार्षद अग्रवाल ने भी फाग गायन में अपनी सहभागिता निभाई।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से पूर्व पार्षद राजकुमारी केंवट भी उपस्थिति रहीं। श्रीवास महिला समिति के द्वारा भी सभापति व पार्षद का अभिनंदन कर होली मिलन कार्यक्रम में पूरी सहभागिता निभाई गई और समिति की सदस्य महिलाओं ने भी इनके साथ होली खेली। होली मिलन समारोह के अवसर पर बड़ी संख्या में कराटे चौक, देवांगन मोहल्ला के निवासी एवं महिलाएं उपस्थित रहे एवं आयोजन को सफल बनाने में अपना-अपना सहयोग प्रदान किया।