रायपुर/कोरबा। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर और आसपास आज शाम साढ़े 4 बजे से करीब एक घंटे चली तेज आंधी के कारण चारों तरफ तबाही जैसा मंजर देखने को मिला है। अब तक किसी के घायल होने की खबर नहीं है, लेकिन तूफानी हवा ने बड़े-बड़े निर्माण ताश के पत्तों की तरह ढहा दिए,जड़ से उखाड़ दिए हैं। हमारे पत्रकार मित्र रणविजय सिंह ने रायपुर रोड, स्टेशन के आसपास की जो वीडियो साझा की है,उसमें तबाही का मंजर देखा जा सकता है। सिमगा मार्ग में तो पूरा तरपोंगी का टोल प्लाजा उड़कर सड़क पर उल्टा गिरा पड़ा है। सारे टोल केबिन भी धराशायी हैं। रायपुर-बिलासपुर रोड यहां पर थोड़ी सी खुली है, जिससे गाड़ियां आना-जाना कर रही हैं। आंधी ने इस टोल प्लाजा का अस्तित्व ही खत्म कर दिया है। इधर, राजधानी में वीआईपी रोड पर जगह-जगह दर्जनों पेड़ और डंगालें पड़ी हैं। कई जगह गाड़ियां नहीं निकल पा रही हैं।
बिजली महकमे ने ऐहतियात के तौर पर अधिकांश जगह शट डाउन कर रखा है। बिजली महकमा यह नहीं बता पा रहा है कि कितना ब्रेक डाउन है और कहां-कहां शार्ट हुआ है। कलेक्टर डा. गौरव कुमार सिंह और एसएसपी डा. लाल उमेद सिंह शहर का जायजा ले रहे हैं। राजधानी का आपातकालीन अमला अलर्ट पर है, तो आम जन भी मददगार बने हुए हैं।