0 कटघोरा थाना क्षेत्र के मानगुरू जंगल में मिली थी महिला की लाश
0 विवाहेत्तर सम्बन्ध का दुःखद व दर्दनाक अंत
कोरबा-कटघोरा। विवाहेत्तर प्रेम प्रसंग से उपजे तनाव ने एक विवाहित महिला की जान ले ली। रिश्ते को तार-तार कर देने वाला खुलासा हुआ। हत्यारा बड़े ही बेफिक्री से लोगों के बीच उनकी नजर के सामने तमाशबीन था किन्तु बाघा ने पल भर में उसे बेनकाब कर दिया।

कटघोरा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मानिकपुर के डांगीआमा की निवासी 35 वर्षीय नंदबाई की लाश मानगुरू के जंगल रास्ते से करीब एक किलोमीटर अंदर की तरफ मिली थी। कटघोरा थाना प्रभारी धर्मनारायण तिवारी, फोरेंसिक टीम व डॉग स्क्वाड ने मौके पर आवश्यक कार्रवाई की।
सुलझ गए इस प्रकरण का खुलासा करते हुए टीआई धर्मनारायण तिवारी ने बताया कि नंदबाई का रिश्ते के भतीजे सुरेंद्र कुमार पोर्ते 20 वर्ष के साथ पिछले दो वर्षों से प्रेम संबंध था। इस बीच सुरेन्द्र किसी अन्य युवती से प्रेम करने लगा और उससे विवाह करने की तैयारी में था। यह बात नंदबाई को नागवार गुज़रने लगी, उसने सुरेन्द्र पर दबाव बनाया कि वह उसी के साथ रहे और किसी से शादी न करे। लगातार दबाव और झगड़े से सुरेन्द्र तनाव में रहने लगा।

रविवार को नंदबाई मायके जाने की बात कहकर सुरेंद्र के साथ अपने पति की मोटरसाइकिल पर निकली। रास्ते में मानगुरु के जंगल में ये लोग कुछ देर के लिए रुके व सम्बन्ध बनाया लेकिन शादी करने की बात को लेकर दोनों के बीच फिर कहासुनी हो गई। मारपीट के दौरान महिला ने जान बचाने की कोशिश की। गुस्से में सुरेन्द्र ने पहले उसका गला घोंटा, फिर पास पड़े पत्थर से सिर पर वार कर दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही कटघोरा पुलिस मौके पर पहुंची। फोरेंसिक टीम व डॉग स्क्वाड को भी मदद के लिए बुलाया गया।
0 बाघा की मदद से आरोपी गिरफ्त में आया
घटनास्थल पर पड़ताल व प्रारम्भिक जांच के दौरान बुलाये गए डॉग बाघा से आरोपी बच न सका। अन्य प्रत्यक्षदर्शी ग्रामीणों के साथ वह भी घटना स्थल पर मौजूद था,मानो उसने कुछ किया ही न हो। वह काफी निश्चिन्त था किंतु पुलिस को जहां उसके अवैध सम्बन्ध के बारे में सुनाई पड़ गया था वहीं मौके पर सुराग तलाशने के बाद बाघा सीधे सुरेन्द्र के पास पहुंच गया और बाघा को देखते ही उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। उसे हिरासत में थाना लाया जाकर मेमोरेण्डम कथन लिया गया व वैधानिक कार्रवाई कर विधिवत गिरफ्तार करते हुए न्यायालय में पेश कर जेल दाखिल कराया गया।