0 वर्ष 1947 का कैलेंडर 2025 में भी रिपीट
कोरबा। गुलामी की जंजीरों में जकड़े भारत को 14 अगस्त 1947 की रात ठीक 12 बजे जब 15 अगस्त लग चुका था,तब आजाद करने की घोषणा ब्रिटिश हुकूमत ने की। वह दिन शुक्रवार था, जब आजादी का जश्न मनाया गया, और इस साल 2025 में जब 15 अगस्त की तारीख आई,तब भी शुक्रवार है।

कहते हैं कि अतीत अपने आपको दोहराता है, यह इस साल के कैलेण्डर में दिखा जब 1अगस्त 1947 और अगस्त 2025 के कैलेण्डर में दिन से लेकर तारीख सब एक समान हैं।
हालांकि,मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार वर्ष 1947 का कैलेण्डर वर्ष 1958, 1969, 1975, 1986, 1997, 2003, 2014 में भी रिपीट हो चुका है। इस साल और 1947 का कैलेण्डर सोशल मीडिया में वायरल है।