कोरबा। श्रावण मास के पावन अवसर पर ग्राम कनबेरी में आयोजित होने वाली श्री शिव महापुराण कथा इंदिरा स्टेडियम, फिर छुरी से स्थगित होने के बाद अब मीरा रिसोर्ट,कुदुरमाल में होगी। यहां कथा आयोजन में विशेष सहयोग देकर यजमान बने यजमानों के लिए कथा श्रवण की व्यवस्था की गई है, और शेष लोग आमजन ऑनलाइन माध्यम से कथा श्रवण कर सकेंगे। कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा 12 से 18 जुलाई तक दोपहर 1 से शाम 4 बजे तक कथा सुनाएंगे। आस्था चैनल एवं अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर कथा प्रसारित की जाएगी।
0 शिवभक्तों में मायूसी
पंडित प्रदीप मिश्रा के अनेकों अनुयायी हैं, खासकर ग्रामीण अंचलों में। श्री शिवाय नमस्तुभ्यं का जाप करने वाले बहुसंख्य भक्त हैं। इन शिवभक्तों को जब यह पता चला था कि पंडित प्रदीप मिश्रा कोरबा में कथा करने आ रहे हैं तो उन्हें बड़ी खुशी हुई थी। जो लोग सीहोर उनके दरबार नहीं जा सकते, उनमें पंडित प्रदीप मिश्रा को प्रत्यक्ष देखकर कथा सुनने का अवसर प्राप्त होने की खुशी थी लेकिन सावन माह की भारी बारिश के मद्देनजर कहीं ना कहीं आयोजनकर्ताओं व प्रशासनिक समन्वय का अभाव के कारण स्थल चयन में चूक और अप्रत्याशित भारी वर्षा की वजह से यह कथा आमजनों के लिए प्रत्यक्ष सुलभ नहीं हो पाई है। अन्य अवसरों की तरह ऑनलाइन प्लेटफॉर्म ही कथा श्रवण का सहारा है जिससे जिले के शिव भक्तों में मायूसी बनी हुई है।