0 शिक्षा समिति के अध्यक्ष गगन जयपुरिया ने देखा हाल, सहायक शिक्षक निलम्बित
जांजगीर-चांपा। पढ़ाई के समय अध्ययन-अध्यापन कराने की बजाय शिक्षक द्वारा विद्यार्थियों से काम कराए जाने का मामला जिले के बम्हनीडीह विकासखंड के शासकीय प्राथमिक शाला सिलादेही में सामने आया है। सोमवार 14 जुलाई को दोपहर लगभग 12 बजे जिला पंचायत शिक्षा स्थाई समिति के अध्यक्ष गगन जयपुरिया ने स्कूल का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कक्षा चौथी और पांचवीं में पढ़ने वाले बच्चे धान से कंकड़ की छंटाई करते हुए पाए गए। वहीं, सहायक शिक्षक एलबी गोपी कुमार तिवारी भी कक्षा में मौजूद थे और वे भी टेबल पर धान फैलाकर छंटाई कर रहे थे।
विद्यालय में कुल तीन शिक्षक पदस्थ हैं, जिनमें से एक अर्जित अवकाश पर था। बाकी दो शिक्षकों में से एक गोपी कुमार तिवारी ही बच्चों को धान साफ करने का निर्देश देते पाए गए। पूछताछ पर बच्चों ने बताया कि यह काम शिक्षक के कहने पर किया जा रहा था।
इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो बनाकर पंचनामा तैयार किया गया, जिसमें स्कूल के प्रधानपाठक और एक अन्य शिक्षक को बुलाया गया। पंचनामा रिपोर्ट को उच्च अधिकारियों के पास कार्रवाई हेतु भेजा गया।(लिंक ओपन करें)
https://www.facebook.com/share/v/1D8ZtWmSws
मामला संज्ञान में आने के बाद जिला शिक्षा अधिकारी अश्विनी भारद्वाज ने तत्काल खंड शिक्षा अधिकारी से जांच कराई और रिपोर्ट मंगवाई। जांच में दोष सिद्ध होने पर सहायक शिक्षक गोपी कुमार तिवारी को निलंबित कर दिया गया है। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय, बम्हनीडीह नियत किया गया है। यह मामला बताता है कि स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता पर सख्त निगरानी की आवश्यकता है ताकि बच्चों के साथ ऐसे अन्याय दोहराए न जाएं।