कोरबा कोरबी (चोटिया ) । सुदूर वनांचल क्षेत्र कोरबी सहित सिरमिना, एवं लाद, फुलसर ,रोदे ,झिनपुरी ,मिसिया पाली, चोटिया, के शासकीय कार्यालय, विद्यालय,ग्राम पंचायत ,प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ,पशु औषधालय, पुलिस चौकी बालको चोटिया के गेस्ट हाउस मे 26 जनवरी पर ध्वजारोहणकर मिष्ठान वितरण किया गया ।
ग्राम पंचायत कोरबी के आयुर्वेदिक औषधालय ,शासकीय प्राथमिक शाला ,शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय , पंचायत भवन,में शेषमणि मरावी सरपंच प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मे डॉ .हृषिकेश नायक, पुलिस चौकी मे प्रभारी अफसर हुसैन खान के द्वारा ध्वजारोहण किया गया । हाईस्कूल लाद में प्राचार्य जे एल जगत, ने ध्वजा रोहन किया, इस अवसर पर सरपंच लाल बहादुर, एवं ग्राम के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में प्राचार्य गढ़वाल, ने ध्वजा रोहन किया इस अवसर पर उप सरपंच इंदु देवी जयसवाल, सरपंच प्रतिनिधि राजू मरावी, मुरारी लाल जायसवाल, एवं समस्त शिक्षक गण,व पालक उपस्थित थे,प्राथमिक शाला फुलसर में सुशीला कँवर सरपंच के द्वारा ध्वजारोहण किया गया ।तत्पश्चात विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रभात फेरी गगन भेदी नारों के साथ ग्राम के प्रमुख चौराहे से होते हुए विद्यालय प्रांगण पर पहुंचे ।
छात्र-छात्राओं के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया नन्हे मुन्ने छात्र-छात्राओं के द्वारा उत्कृष्ट कार्यक्रम की प्रस्तुति पर शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष रामकुमार एवं अनिल विश्वकर्मा उपाध्यक्ष के द्वारा पुरस्कार वितरण किया गया ।इस अवसर पर यशवंत जायसवाल प्रधान पाठक अनिता वाजपेयी शिवकुमारी बघेल कपिलदास मानिकपुरी मनोज कुमार श्याम बाई देवान सिंह नोहर सिंह सुशीला बाई सुमित्रा साहू सहित पालकगण एवं ग्रामीण जन उपस्थित रहे ।