0 भवन के लिए दिए 15 लाख रुपए
कोरबा। कोरबा जिला के अंतर्गत दर्री, जमनीपाली, अयोध्यापुरी, प्रगति नगर अन्य में डोमार समाज के नवनिर्वाचित अध्यक्ष विजय करण कलसे के शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि लखन देवांगन श्रम मंत्री थे एवं विशिष्ट अतिथि आरपी खांडे राष्ट्रीय अध्यक्ष सिस्टा, राजकुमार समुद्रे, पूर्व अध्यक्ष डोमार समाज बिलासपुर, सिकंदर उसरवर्षा प्रदेश उपाध्यक्ष भारतीय सफाई कर्मचारी महासंघ मौजूद थे।
इसी कड़ी में सिकंदर उसरवर्षा ने डोमार समाज की समस्या से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि डोमार समाज के परिवार शहर की साफ- सफाई करके अपना जीवन-यापन कर रहे हैं, उनका जाति प्रमाण पत्र नहीं बनने के कारण उच्च शिक्षा में लाभ नहीं मिल रहा है जिसके कारण हमारे समाज की शिक्षा संख्या कम है। जाति प्रमाण पत्र नहीं बनने से मजबूरीवश सफाई का कार्य कर रहे हैं। उन्होंने मंत्री से आग्रह किया कि छत्तीसगढ राज्य अनुसूचित जाति आयोग की सूची में क्रमांक 24 पर अंकित डोमार जाति प्रमाण पत्र नहीं बनाया जा रहा है और डोमार समाज का जल्द से जल्द शिक्षा हेतु जाति प्रमाण पत्र बनाया जाय जबकि छत्तीसगढ़ राज्य सन् 2013 में जाति प्रमाण पत्र अस्थाई रूप से बनाया गया था। मांग की गई कि नगर पालिक निगम में लंबे समय से ठेका सफाई कार्य करने वाले कर्मचारियों का नियमितकरण किया जाए एवम् सन 2008 में मास्टर रोल को नियमितकरण किए गए शेष बचे कर्मचारियों की भी तत्काल भर्ती ली जाए।
इस अवसर पर मंत्री लखनलाल देवांगन ने डोमार समाज को 15 लाख रुपए भवन बनाने के लिए देने की घोषणा की एवं जाति प्रमाण पत्र, सीधी भर्ती खोलने के लिए भी आश्वासन दिये।
इस अवसर पर डोमार समाज के अध्यक्ष विजय करण कलसे, रामस्वरूप चौधरी जिलाध्यक्ष महादलित परिसंघ,राजकुमार अर्खेल मुन्नू चुहटेल, लल्लू गेराव, सुरेश तांबे, जालिम सिंह उसर वर्षा,सूरज सूरजमुखी, राजेश सूरजमुखी, कमल जनवारे, सत्यनारायण चुहटेल, विजय चौधरी, छोटे लाल बेरिया अन्य सामाजिक कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद थे।