BilaspurCHHATTISGARHKORBARaipur
पत्रकार सुब्रत भौमिक को पितृशोक,अंत्येष्टि कल
कोरबा। कोरबा प्रेस क्लब के पूर्व सदस्य सुब्रत भौमिक के पिता व छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत उत्पादन कंपनी कोरबा पश्चिम के सेवानिवृत्त लेखा अधिकारी शिवेन्द्र नाथ भौमिक का 90 वर्ष की आयु में आज बुधवार शाम रायपुर स्थित निवास में निधन हो गया। उनकी अंतिम यात्रा 4 जनवरी गुरुवार को दोपहर 12 बजे निवास- बी-20 अविनाश न्यू काउंटी सेक्टर 30, अटल नगर नया रायपुर आदर्श स्कूल के पास से प्रारम्भ होगी व नया रायपुर मुक्तिधाम में अन्तिम संस्कार किया जाएगा।