कोरबा। मंगलवार को जिले में आकस्मिक बरसात हुई। बारिश का यह सिलसिला बुधवार को भी जारी है।। दक्षिण भारत में आए चक्रवाती तूफान मिचौंग के कारण छत्तीसगढ़ राज्य भी प्रभावित हुआ है। कोरबा में भी बारिश हो रही है जिसमें मंगलवार को 9 तहसीलों में सर्वाधिक करतला तहसील क्षेत्र में 6.2 मिमी वर्षा दर्ज हुई है। कटघोरा व पोड़ी उपरोड़ा में बारिश नहीं हुई। कोरबा तहसील में 3.6, भैंसमा में 2.3, दर्री तहसील में 2.6, पाली तहसील में 3.2, हरदीबाजार तहसील में 2.2 और पसान तहसील में 2 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है। कुल योग 22.1 मिलीमीटर एवं आकस्मिक वर्षा का औसत 2.5 मिलीमीटर दर्ज होने की जानकारी जिला प्रशासन द्वारा दी गई है।