BilaspurCHHATTISGARHJanjgir-ChampaKORBARaipurSaktiSurajpurSurguja

मोदी सरकार की परियोजनाओं से खुलेंगे जांजगीर में विकास के द्वार : सुनीता

0 भाजपा अजा मोर्चा प्रदेश मंत्री पाटले ने जताया आभार
जांजगीर, 26 फरवरी। केंद्र सरकार की योजनाओं से छत्तीसगढ़ में विकास की गंगा बहने लगी है। प्रदेश में भाजपा की सरकार बनते ही योजनाओं का क्रियान्वयन और मोदी की गारंटी को लेकर सरकार काम कर रही है।
भारतीय जनता पार्टी अजा मोर्चा की प्रदेश मंत्री सुनीता पाटले ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में जांजगीर लोकसभा क्षेत्र की जनता जनार्दन का आभार व्यक्त कर कहा कि विगत तीन पंचवर्षीय से जांजगीर लोकसभा क्षेत्र में कमल खिलाकर सांसद चुने गए हैं। रिकॉर्ड मतों से भारतीय जनता पार्टी के सांसद को जांजगीर लोकसभा की जनता का आशीर्वाद मिला है। यही आशीर्वाद और विश्वास आप सभी आगे भी बनाये रखना ताकि क्षेत्र का प्रतिनिधित्व दिल्ली में कर सकें। आप सभी ने हमें जो आशीर्वाद दिया, इसी का परिणाम है कि आज हम विकसित छत्तीसगढ़ के संकल्प के साथ आपके बीच आए हैं। गरीब, किसान, युवा और नारी शक्ति के सशक्तिकरण से विकसित छत्तीसगढ़ का निर्माण होगा। यह आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर से बनेगा इसलिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने छत्तीसगढ़ के विकास से जुड़ी लगभग 35 हजार करोड़ रुपए की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया है। इनमें कोयला, सौर ऊर्जा और कनेक्टिविटी से जुड़े अनेक प्रोजेक्ट शामिल हैं। इन परियोजनाओं से जांजगीर लोकसभा क्षेत्र के युवाओं के लिए भी रोजगार के नये अवसर बनेंगे।

0 मोदी की गारंटी पूरी हो रही
सुनीता पाटले ने कहा कि छत्तीसगढ़ में डबल इंजन सरकार जिस प्रकार मोदी की गारंटियों को पूरा कर रही है वो प्रशंसनीय है। छत्तीसगढ़ के लाखों किसानों को दो साल का बकाया बोनस दिया जा चुका है। तेंदूपत्ता संग्राहकों के राशि बढ़ाने की गारंटी प्रधानमंत्री ने दी थी। डबल इंजन सरकार ने यह गारंटी भी पूरी कर दी है। गरीबों के घर पहले नहीं बन पा रहे थे, अब हमारी सरकार गरीबों के घर बनाने तेजी से काम कर रही है। प्रधानमंत्री आवास के लिए मुफ्त में रेत देने का निर्णय बहुत ही सराहनीय है। हर घर जल की योजना को पूरा कर घर तक पानी पहुंचाया जा रहा है।

0 महिलाओं को दी बधाई
सुनीता पाटले ने कहा कि जांजगीर लोकसभा क्षेत्र की लाखों महिलाओं को महतारी वंदन योजना का लाभ मिलने जा रहा है, इससे वे खुद को आर्थिक रूप से सशक्त कर सकेंगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जो कहते हैं वो कर के दिखाते हैं। मोदी की गारंटी यानी गारंटी पूरा होने की गारंटी होती है। जांजगीर लोकसभा में परिश्रमी किसान, प्रतिभाशाली नौजवान और प्राकृतिक संसाधनों की प्रचुरता है। विकसित होने के लिए सभी आवश्यक संसाधन इस लोकसभा में हैं, जिसका सदुपयोग भाजपा ही कर सकती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button