CHHATTISGARHKORBA
विधायक प्रेमचंद ने दी गणतंत्र दिवस की दी शुभकामनाएं
कोरबा। कटघोरा के विधायक प्रेमचंद पटेल ने कटघोरा विधानसभा, कोरबा जिला व प्रदेश वासियों को 75वें गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित की है।
उन्होंने कहा है की यह दिन भारतीय लोकतंत्र का महापर्व है, जो अनेकता में एकता लिए भारत को एक सूत्र में पिरोता है। विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र को सम्पूर्ण प्रभुत्व सम्पन्न लोकतंत्रात्मक गणराज्य के रूप में पुष्पित पल्लवित करने में संविधान सभा के सदस्यों, सभी महापुरुषों, क्रांतिकारियों, जन-नायकों, देशभक्तों और शहीदों के योगदान को स्मरण करते हुए कहा कि आज आवश्यकता है कि युवा उनके अदम्य शौर्य, साहस, त्याग और बलिदान से प्रेरणा लेकर विकसित भारत बनाने के लिए प्रत्येक नागरिक प्रतिबद्ध होकर कार्य करे।