कोरबा। कोरबा जिले में सोमवार को दो अलग-अलग क्षेत्र में बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हो गई।
पहला मामला हरदी बाजार थाना क्षेत्र के महुआडीह इलाके का है, जहां 15 साल के हरीश बिंझवार पर बिजली गिरने से मौत हो गई। वह मवेशी चराने गया हुआ था कि बिगड़े मौसम के दौरान उस पर आसमानी कहर टूटा।
दूसरी घटना रजगामार पुलिस चौकी क्षेत्र की है, जहां पुजारी जगत सिंह उरांव की गाज गिरने से मौत हो गई। जगत सिंह ने सांसारिक जीवन से वैराग्य ले लिया था और जप-तप में रहता था। क्षेत्र के शनि मंदिर में पूजा-पाठ करता था, जिस पर भी आसमानी कहर टूटा और मौत हो गई।
दोनों मामलों में पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना प्रारम्भ की है। दोनों के शव पोस्टमार्टम बाद परिजन के सुपुर्द किए गए हैं।
आसमानी कहर से चरवाहा और पुजारी की मौत
![](https://satysanwad.com/wp-content/uploads/2024/09/orig_1656908540_1659133197.jpg)