0 नदी किनारे कच्ची शराब की बनाने के कई उपकरण के तोड़े गए
कोरबा। गली-गली में बिक रही कच्ची महुआ निर्मित अवैध शराब और नशे की अवैध सामग्रियों का उपयोग करने के बाद नशा के हालात में किए जाने वाले छोटे-बड़े और सामाजिक अपराधों की रोकथाम के लिए प्रदेश सरकार ने सख्त निर्देश दिए हैं। पहले गृह मंत्री विजय शर्मा और फिर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के द्वारा दिए गए निर्देशों के बाद पुलिस महकमा और भी सख्त हुआ है।
पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश पर विशेष अभियान चलाकर पुलिस के द्वारा अवैध कारोबार पर ताबड़तोड़ कार्यवाही लगातार जारी है। इसी कड़ी में अवैध गतिविधियों पर प्रभावी कार्यवाही करते हुए अवैध गांजा, शराब एवं नशीली पदार्थ के विरूद्ध सख्ति से कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया है। इस कड़ी में दीपका पुलिस को सूचना मिली कि कटघोरा अंतर्गत ग्राम जटांगपुर अहिरन नदी के किनारे अलग-अलग जगह पर अवैध रूप से कच्ची महुआ शराब बनाया जा रहा है। सूचना पर टीम के द्वारा दबिश दिया गया। नदी के किनारे कच्ची महुआ शराब बनाने के उपकरण के साथ-साथ महुआ पास मिला जिस पर टीम के द्वारा कार्यवाही करते हुए 4 महुआ शराब भट्टी, 1.5 टन( 1500 किलोग्राम) 45 बोरी में भरे महुआ पास को नष्ट किया गया। महुआ शराब बनाने वाले उपकरण को पुलिस के द्वारा कब्जा में लिया गया।
इसी क्रम में थाना प्रभारी दीपका एवं स्टाफ के द्वारा ग्राम दुरेना नर्सरी जंगल में अवैध रूप से कच्ची महुआ शराब बनाकर बिक्री करने वाले समे लाल धुनहार पिता गंगाराम धनुहार 55 साल ग्राम दुरेना को जरीकेन में 10 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब के साथ पकड़ा गया। समेलाल धनुहार के विरूद्ध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट कायम कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय में पेश किया गया।
इसी क्रम में बाँकीमोगरा पुलिस ने मुड़ाभाठा डगनिया निवासी गीता बाई सोनी की थैली में महुआ शराब रखकर बिक्री करने घर की ओर जाते वक्त घेराबंदी कर गुप्त स्थान से गीताबाई सोनी के कब्जे से दो-दो लीटर शराब जप्त किया गया। एसपी ने कहा है कि पुलिस टीम के द्वारा आगे भी अवैध कारोबार पर पूर्णतः लगाम लगाने के लिए संगठित अपराधों के खिलाफ लगातार कार्यवाही की जावेगी।