कोरबा। परिवर्तन एवं अंबुजा फाउंडेशन क़ृषि विकास परियोजना द्वारा पोड़ी उपरोड़ा विकासखंड के ग्राम पंचायत कोनकोना धौरामुड़ा में सौर पेनल लिफ्ट एरिगेशन संचालित किया गया। किसानो की सुविधा के लिए लगाए गए इस साधन से किसान काफ़ी सहज महसूस करने लगेंगे, वहीं दोहरे फ़सल का भी लाभ ले सकेंगे।
करीब 8 लाख 40 हजार की लागत से लगाया गया लिफ्ट एरिगेशन को पंचायत को हेंड ओवर करके आगे संचालित करने के लिए ग्राम पंचायत कोनकोना द्वारा 1 लाख 40 हजार रूपये सरपंच द्वारा अनुदान राशि दी गई। इस योजना के लाभन्वित किसानो कि संख्या 25 है। अगर बात करें तो लगभग 30 एकड़ एरिया को प्रभावित कर सिंचित करेगा यह संसाधन, जिससे किसानो को दोहरा फ़सल लेने में भी आसानी होगी। इस पहल से किसान अच्छी आय अर्जित कर सकते हैं। बता दे कि इस सौर पैनल का उपयोग में होने वाले सिंचित साधन से किसान काफी उत्साहित हैं।
समाजिक सरोकार के लिए बनाये गए सौर पैनल एरिगेशन के उद्घाटन में एचडीएफसी सीएसआर छत्तीसगढ़ मैनेजर प्रशांत वरमन, हिमाद्री, अंबुजा फाउंडेशन कटघोरा, पीसी भाया सिंह झोरे, वीपी सिंह, जयराम वर्मा, बसंता, शुभम केशरवानी, पोड़ी उपरोड़ा कलस्टर के स्वयं सेवक यशवंत भरिया, हरिशंकर दीवान, सुरेन्द्र दास महंत, देवेंद्र कुमार कवर, धनंजय दास महंत, जल उपभोक्ता समिति के अध्यक्ष कृष्ण केशर, सचिव मनहरण सिंह, सदस्य मान सिंह, सत्यनारायण, ममता ज्योति, अस्थिर दीवान, सजन कुंवर, कोनकोना सरपंच अनीता नेपाल राज व पंच कुंती कंवर उपस्थित रहे।