कोरबा। जिले के ग्राम आमगांव में गुरुवार की रात 9 बजे करीब 8 फीट लंबा विशालकाय अजगर घर में घुस आया, जिससे परिवार के लोग दहशत में आ गए। घटना की सूचना मिलते ही सांप पकड़ने वाली (आरसीआरएस)टीम के सदस्य उमेश ने मौके पर पहुंच कर अजगर को सुरक्षित पकड़ लिया। बताया जा रहा है कि सांप घर के आंगन में पहुंचा था और अंदर घुसने की कोशिश में था। रेस्क्यू टीम ने अजगर को सुरक्षित ढंग से जंगल में छोड़ा। स्थानीय लोगों ने रेस्क्यू टीम की त्वरित कार्रवाई की सराहना की।