रायपुर/धमतरी। जल संरक्षण की दिशा में राज्य शासन बड़ा कदम उठा रही है। धमतरी ज़िले में छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा जल सम्मेलन जल जगार महोत्सव आयोजित होने जा रहा है।जल-जगार महोत्सव गंगरेल, धमतरी में 05 और 06 अक्टूबर, 2024 को होगा जिसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे।
जल संरक्षण और जल संचयन की दिशा में अंतर्राष्ट्रीय विशेषज्ञ वार्ता करेंगे। इस अवसर पर नवरात्रि मेला, अंतर्राष्ट्रीय जल सम्मेलन, जल ओलंपिक, कार्निवल के साथ-साथ सबसे बड़ा ड्रोन शो पहली बार छत्तीसगढ़ में आयोजित किया जाएगा। रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम से लबरेज़ होगा यह आयोजन। मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ वासियों को इस महोत्सव में शामिल होने हेतु आमंत्रित किया है।