कोरबा। शासकीय वेटनरी विभाग में पदस्थ श्रीमती जे बी कारपे का विदाई सम्मान समारोह कार्यक्रम टॉप इन टाउन होटल कोरबा में आयोजित किया गया। विदाई समारोह कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपसंचालक डॉ एसपी सिंह, विशेष अतिथि डॉ सोहन गुर्जर, एवं डॉ कल्पना मिश्रा, डॉ हितेंद्र सोनी, डॉ नीता सोनी, रमेश यादव, संदन प्रसाद यादव, केडी पात्रे, शिवमंगल कंवर, प्रमिला कुर्रे, पूनम मैत्री, अनुभव दुबे, अपेक्षा कबीर, सोमनाथ केवट, रोशन यादव, कमल कुंवर, शिव केवट, वीरस कंवर, नेमचंद सिदार, ओम प्रकाश यादव,
रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ सोहन गुर्जर द्वारा की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर अतिथियों द्वारा की गई,।
![](https://satysanwad.com/wp-content/uploads/2025/01/1002838069-1024x458.jpg)
मुख्य अतिथि डॉ एस पी सिंह द्वारा अपने उद्बोधन में बताया कि सेवानिवृत श्रीमती जे बी कारपे का कुशल नेतृत्व, कर्तव्य के प्रति निष्ठा, हमेशा हंसमुख व्यवहार, स्टॉप के प्रति सहयोग प्रदान करते हुए, आदि गुणों के साथ अपना पूरा जीवन काल अनुशासित सेवा के बारे में बताया।
![](https://satysanwad.com/wp-content/uploads/2025/01/1002838072.jpg)
कार्यक्रम की रूपरेखा एवं स्वागत भाषण अतिथियों ने शाल, गुलदस्ता, फूल, मालाओं के साथ सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के पश्चात विदाई पार्टी का सामूहिक सोल्पाहार भी रखा गया।