0 सड़क किनारे खड़े ट्रेलर से मारुति सवारों ने किया था चोरी
सक्ती। जिले के थाना बाराद्वार में प्रार्थी गोपाल शर्मा निवासी बाराद्वार ने दिनांक 29.06.2024 को थाना आकर लिखित आवेदन पेश किया था कि दिनांक 14.06.2024 को अपने पेट्रोल पंप के पास रोड किनारे अपने ट्रेलर कमांक CG-11-BP-9613 को खड़ा किया था। सफेद रंग का मारुती XL6 वाहन कमांक CG-12-BK- 7530 के चालक एवं अन्य लोग गाडी को खड़ी कर ट्रेलर के डीजल 350 लीटर क्षमता वाली टंकी के लॉक को तोड़कर डीजल करीबन 200 लीटर कीमती करीबन 19000 रुपये की चोरी कर रहे थे। प्रार्थी के ड्रायवर गणेश यादव द्वारा तुम लोग कौन हो, क्या कर रहे हो कहकर बोलने पर उनके द्वारा प्रार्थी के ड्रायवर को तू यहां से चले जा नहीं तो जान से मार देगें बोलकर घमकी देते हुए वहां से डीजल चोरी कर फरार हो गए।
प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना बाराद्वार में अप. क्र. 137/24 धारा 379, 506, 34 भा.द.वि. पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। घटना के संबंध में पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकिता शर्मा (भापुसे), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री रमा पटेल, अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) मनीष कुंवर सक्ती से आवश्यक दिशा निर्देश प्राप्त कर प्रकरण के फरार आरोपीगण की पतासाजी किया जा रहा था कि मुखबिर से सूचना मिलने पर आरोपी विवेक कुमार साण्डे पिता स्व. मोहित राम 25 साल निवासी बिरगहनी थाना बलौदा व मनीष पाटले पिता बसंत पाटले 26 साल निवासी करहीडीह थाना बलौदा, रविन्द्र कुमार राजपूत पिता जोशन सिंह राजपूत 26 साल निवासी सुल्ताननार बलौदा को गिरफ्तार कर जेल दाखिल कराया गया है।
कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश खलखो, प्रधान आरक्षक देवनारायण चंद्रा, चंद्रकला सोन,आरक्षक घनश्याम पाण्डेय, योंगेश राठौर, अजय कंचन सिदार, योगेश साहू, विरेन्द्र सिदार, गौतम तेन्दुलकर, उमेश सिदार, टकेश्वर कटकवार, सैनिक राजेश कंवर का योगदान रहा।