कोरबा। नागरिक जन सेवा समिति कोरबा व वर्किंग मेंबर चेंबर ऑफ कॉमर्स न्याज नूर आरबी आज मंगलवार को निहारिका क्षेत्र में दुर्घटना का शिकार हो गए। उन्हें गंभीर हालत में रायपुर रिफर किया गया है। बताया जा रहा है कि श्री आरबी अपनी बाइक से किसी कार्य से निहारिका क्षेत्र गए थे कि इसी दौरान तेज रफ़्तार पिकअप वाहन ने उन्हें ठोकर मार दी। उन्हें सिर में चोट लगी है, उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें रायपुर रिफर किया गया है। घटना की जानकारी होने पर उनके परिचित एवं सोशल मीडिया पर साथियों द्वारा उनके जल्द स्वस्थ्य होने की कमाना की जा रही है।