कोरबा। नगर पालिक निगम, कोरबा के पूर्व पार्षद महेश अग्रवाल ने प्रभु यीशु के अवतरण दिवस महान पर्व क्रिसमस की समस्त प्रदेश व कोरबा जिला वासियों को अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की है। मसीही समाज के लोगों को प्रेषित अपने शुभकामना संदेश में कहा है कि यह पर्व प्रभु यीशु का संदेश को आत्मसात करने के साथ-साथ लोगों में आपसी प्रेम, भाईचारा, एकता को सुदृढ करें। सभी परस्पर विश्वास को मजबूत करते हुए प्रभु यीशु के बताए मार्ग पर चलकर अपने जिला, प्रदेश व देश के कल्याण में सहभागी हों।