कोरबा,कोरबी-चोटिया। आज दिनांक 31.12.2023 को मुखबीर की सूचना पर पीकअप वाहन कमांक सीजी 16 ए 1788 में लोड धान 51 बोरी वजनी 20 क्विंटल वाहन स्वामी चालक राकेश कुमार चक्रधारी निवासी ग्राम बचरा चौकी बचरा पोडी थाना खण्डगवां जिला एमसीबी छ.ग. से प्रातः 07:15 बजे जप्त किया गया है। वाहन स्वामी चालक द्वारा उक्त धान के परिवहन संबंधी कोई कागजात नही होना बताया गया। वर्तमान में शासन द्वारा किसानों से क्रय किया जा रहा है। संभवतः उक्त धान को अनावेदक द्वारा अफरा-तफरी करने के उद्देश्य से ग्राम बचरा से कोरबी लाकर खपाया जाना प्रतीत होता है। उक्त कार्यवाही की जानकारी नायब तहसीलदार को मोबाईल फोन द्वारा दी गई जिनके द्वारा अग्रीम कार्यवाही एवं मंण्डी निरीक्षक द्वारा किया जाना निर्देशित किया गया है। कोरबी पुलिस ने धारा 102 के तहत मामला दर्ज किया है।